VARANASI , LIVE UP WEB अजान का विरोध हनुमान चालीसा के पाठ से

VARANASI , LIVEUPWEBमहाराष्ट्र से शुरू हुआ अजान और हनुमान चालीसा का विवाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच गया है।

VARANASI , LIVE UP WEB  अजान का विरोध हनुमान चालीसा के पाठ से

VARANASI , LIVEUPWEBमहाराष्ट्र से शुरू हुआ अजान और हनुमान चालीसा का विवाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच गया है। वाराणसी में काशी विश्वनाथ ज्ञानवापी मुक्ति आंदोलन के अध्यक्ष और भाजपा नेता सुधीर सिंह ने ऐलान किया है कि वह अपने घर पर लाउडस्पीकर लगाकर अजान के वक्त हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। सुधीर सिंह ने इसकी शुरुआत भी कर दी है। वाराणसी के साकेत नगर कॉलोनी के रहने वाले भाजपा नेता सुधीर सिंह ने अपने घर के छत पर लाउडस्पीकर लगाया है और अजान के वक्त हनुमान चालीसा का पाठ उस लाउडस्पीकर पर बजता है। 

भाजपा नेता सुधीर सिंह ने कहा कि काशी में अनादि काल से दिन की शुरुआत में हनुमान चालीसा भजन कीर्तन घंटा घड़ियाल की आवाज से दिनचर्या प्रारंभ होती थी। इसलिए हमें अपनी काशी को पुरातन स्वरूप में फिर से लाना है। इसलिए हमने यह संकल्प लिया है कि काशी वासियों को पांच वक्त हनुमान चालीसा सुनाएंगे। इसके साथ ही सुधीर सिंह ने काशी वासियों से अपील की है कि हर मंदिर और हो सके तो हर घर में लाउडस्पीकर लगवाएं और अजान का वक्त होते ही हनुमान चालीसा का पाठ करें। जिसे काशी वासियों की हर सुबह हर हर महादेव के उद्घोष और हनुमान चालीसा के पाठ के साथ हो। 


वही वाराणसी में राष्ट्रीय हिंदू दल ने भी ऐलान किया है कि वाराणसी के हर मंदिर में इस तरह लाउडस्पीकर लगवाया जाएगा और इसकी शुरुआत 21 मंदिरों के साथ की जाएगी। राष्ट्रीय हिन्दू दल का कहना है कि अगर मस्जिद में लाउडस्पीकर के साथ अजान हो सकती है तो मंदिरों में भी लाउडस्पीकर के माध्यम से हनुमान चालीसा का पाठ होगा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow